One-day cricket was started in the year 1971. As soon as ODI cricket started, all the teams started liking this new format. The Indian cricket team played its first ODI in 1974. That is, 3 years after the start of ODI cricket, the Indian team started their ODI career. Team India has played 993 ODIs so far. The Indian team has won 516 matches during this period.
World Cricket में ODI Cricket की शुरुआत साल 1971 में हुई थी। जैसे ही ODI की शुरआत हुई देखते ही देखते सभी टीमों ने इस नए फॉर्मेट को पसंद करना शुरू कर दिया। इसी बीत भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला ODI Match साल 1974 में खेला। यानी ODI की शुरुआत के 3 साल बाद भारतीय टीम ने अपने वनडे करियर का आगाज़ किया। Team India अभी तक 993 वनडे मैच खेल चुकी है। 516 मैचों में भारतीय टीम ने इस दौरान जीत भी दर्ज की है। तो वहीं 427 मैचों में भारतीय धुरंधरों को हार का सामना करना पड़ा है। 9 मैच टाई हुए हैं जबकि 41 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
#TeamIndiaODIRecord #PakistanCricketTeam #CricketAustralia